झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटमा प्रखंड , कोटमा जिला , चांदवाड़ा पुलिस थाना परिसर , चांदवाड़ा शांति समिति की बैठक बुधवार को होली के संबंध में आयोजित की गई , जिसमें त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई । डीएसपी पौतम कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में डीएसपी पुरु सोतम कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है । होली का त्योहार मनाएँ उन्होंने कहा कि लोगों की निगरानी की जाएगी और अगर त्योहार के दौरान किसी भी तरह की समस्या होती है तो तुरंत तनवाड़ा पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें । उत्सव में उपस्थित लोगों को उन युवाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो उत्सव के दौरान सभी सभागारों में एम्बुलेंस और डॉक्टर के परिचारक रखना चाहते हैं । बाइक चलाना और ड्राइवर मुहम आदि जैसे कई सुझाव हैं । प्रशासन ने इस पर जल्द से जल्द विचार करने का आश्वासन दिया । मुख्य ललिता देवी संसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण शाह विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अदव मुंशी अदव मुखिया मनोज पासवान महेंद्र यादव राजुव यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।