झारखण्ड राज्य, कोडरमा जिला से कांटी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, किसानों को शिमला मिर्च के बीज दिए गए हैं। लेकिन किसानों को इन्हें लगाने का तरीक़ा नहीं मालुम है। तो ये मोबाइल वाणी से पूछ रहीं हैं की इसमें कोण सा खाद डाला जाएगा और कैसे लगाया जाता है?