झारखण्ड राज्य के डोमचांच प्रखंड से अशोक कुमार परिवर्तन वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, जलवायु परवर्तन के कारण बिन मौसम की हो रही बारिश से आम के पेड़ में लगे हुए मंजर झड़ गए हैं तथा जेठ मौसम में होने वाले फसलों को भी बिन मौसम की बारिश से नुक्सान हो रहा है