झारखण्ड राज्य के कोडरमा ज़िला के डोमचांच प्रखंड के जोड़ासिमर से छत्रधारी सिंह ,परिवर्तन वाणी के माध्यम से बताते है कि जोड़ासिमर में होली आते आते ,फरवरी व मार्च माह आसपास पानी सूख जाता है जिस कारण खेती करने में समस्या होती है। बरसात के समय में कोई समस्या नहीं होती है। वहीं क्षेत्र में तालाब आदि का काम होता है तो उसमे भ्रष्टाचारी की जाती है। बिना पैसा दिए इस पर काम नहीं किया जाता है