झारखण्ड राज्य के कोडरमा ज़िला के बहादुरपुर से सबिता कुमारी ,परिवर्तन वाणी के माध्यम से बताती है कि जलवायु परिवर्तन में सभी बड़ी भूमिका जंगलों की है।लेकिन वनवासियों के पास अपना जमीन नहीं होने पर जंगल पर ही आश्रित रहते है और जंगलों की रक्षा करते है। सारा जंगल अब सरकार का हो गया है। ऐसे में वनवासियों को जंगल से लकड़ी भी नहीं दिया जाता है। ऐसे में जंगल में वास करने वाले लोग कैसे जी पाएगे। ऐसे में जनजातियों को जंगल में अधिकार के लिए सरकार द्वारा एक कानून बनाया गया है जिसका नाम है वन अधिकार अधिनियम 2006 है।