झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला के ढोराकोला ब्लॉक के चिलंगिया ग्राम से अब्दुल हेलो आरोग्य के माध्यम से बताना चाहते है की, इनके गांव में बिजली की समस्या है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 11 हज़ार वाट का तार किसी अन्य तार से सट कर शार्ट सर्किट ना हो जाये इसका खतरा बना रहता है। बिजली मिस्त्री इस समस्या को अनदेखा कर दिया है जिससे लोगों में आये दिन खतरा बना रहता है।