बिहार राज्य के नवादा जिला के रोजोली के सतपुर ग्राम से बीपेश रंजन हेलो आरोग्य के माध्यम से बताना चाहते है की, हेलो आरोग्य के माध्यम से लोगो को सरकारी योजना के बारे में जानकारी दी गयी, महिलाओ को एनीमिया से बचाव के बारे में जानकारी दिया गया, कुपोषण, परिवार नियोजन के बारे में बताया जा रहा है। जो भी जानकारी हेलो आरोग्य के माध्यम से दिया जा रहा है वो सारी जानकारी बैठक के माध्यम से बीपेश लोगो तक पहुँचा रहे है