मसनोडीह से संगीता देवी ,हेलो आरोग्य के माध्यम से बताती है कि वो ग्राम में बच्चों ,महिलाओं के लिए काम करती है। बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करती है। गर्भवती धात्री व कमज़ोर महिलाओं के साथ बैठक कर एनीमिया , पौष्टिक खानपान की जानकारी देते है। साथ ही बाल विवाह पर भी चर्चा करती है