बहादुरपुर ग्राम से श्रीति कुमारी ,हेलो आरोग्य के माध्यम से बताती है कि कोरोना काल में विशेष ध्यान रखना है और सतर्क रहना है। इसके लिए एक हाथ की दुरी ,मास्क का इस्तेमाल करना,साबुन से हाथ धोने बताया गया। साथ ही बाल मजदूरी पर भी जानकारी दी गयी विशेष ध्यान रखना चाहिए