हमारी श्रोता रुकसाना खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्होंने हैलो आरोग्य में चल रहे कार्यक्रम 18 या 21 को सुना जिससे सुनते ही वो जागरूक हुई। साथ ही कह रहे है कि उन्हें इस कार्यक्रम के तहत पता चला है कि सरकार अब लड़कियों की शादी की उम्र को 18 वर्ष से बढाकर 21 वर्ष में करने का योजना बना रही है जिससे रुकसाना सहमत है। आगे कह रही है कि लड़कियों की शादी सही उम्र में ही करना चाहिए जिससे वो पढ़ लिख कर अपना नाम रौशन कर सकें। सही उम्र में शादी नहीं करने से वो शारीरिक और मानसिक रूप से कमज़ोर हो जाती है। अंत में रुकसाना हैलो आरोग्य को धन्यवाद दे रही है।