जिला कोडरमा समसीहारिया गाँव से मीनू कुमारी हेलो आरोग्य के माध्यम से बता रही है कि उड़ान कार्यक्रम में उन्होंने यह जानकारी सुनी ,जिसमे बताया गया था कि सरकार द्वारा लड़कियों की शादी अब 18 से बदले 21 वर्ष में किये जाने का कानून निकाला गया है। जिसे सुन कर वे बहुत खुश हुई। वे भी अपनी बेटी की शादी 21 वर्ष के बाद ही करेंगी