हमारी श्रोता पिंकी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि वो एक सीएलसी टीचर है तथा मधुबन गाँव में 150 बच्चों को कोरोना का टीका लगवाई । आगे कह रही है कि बहुत से बच्चे कोरोना का टीका लगवाने से डर रहे थे। उन बच्चों को समझाया कि कोरोना से बचने के लिए कोरोना का टिका लगवाना जरुरी है। साथ ही वो अपने गाँव के लोगों को कोरोना से बचने के बारे में तरिका बताती है उन्हें समझाती है कि अभी कोरोना का खतरा हमारे देश से गया नहीं है इसलिए सभी लोग जब भी घर से बाहर जाए तो मास्क का प्रयोग करें साथ ही अपने हांथों को बार बार साबुन से धोते रहें।