हमारी श्रोता हैलो आरोग्य के माध्यम से कह रहीं हैं की बच्चे कहीं भी जाएँ पार्टी, मार्किट कहीं भी मास्क ज़रूर लगाएं। मास्क जितना बच्चों के लिए ज़रूरी है ूउतना ही बड़ों लिए भी. मास्क सिर्फ कोरोना से ही नहीं बचाता है बल्कि और भी दूसरी चीज़ों से भी हिफाज़त करता है.