सानिया देवी हैलो आरोग्य के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं की, ये गर्भवती महिला हैं और इन्हें हैलो आरोग्य के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान खान पान कैसा हो तथा दूसरी जानकारियां मिलीं तथा इन्हें एनीमिया की भी जानकारी मिली जिस से इन्हें अपना और होने वाले बचे का ध्यान रखने में सहायता हुई.