मोबाइल वाणी की श्रोता गायत्री देवी ने हेलो आरोग्य के माध्यम से बताया कि वो मोबिलाइजर के रूप में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बारिश को अनदेखा करते हुए इटवा जमुनिया स्कूल में वैक्सीन देने के लिए आए , जिसमें 18 15 से 18 साल के बच्चे हैं। वहां पर हेड सर जी हन हन इंडिया के द्वारा सभी किशोर किशोरियों को वैक्सीन दिलाने के साथ-साथ एक पैकेट बिस्कुट भी दिया।