बिहार के किशनगंज सीट को लेकर जेडीयू और भाजपा में फाइनल डील होना बाकी है लेकिन नीतीश कुमार के नेता ने बता दिया कि यह सीट किसके पाले में जाने वाली है। किशनगंज सीट मुस्लिम बाहुल इलाके में आती है। ऐसे में यहां समीकरण को देखते हुए डील होगी। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज से अख्तरुल ईमान को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।