किशनगंज: पोठिया थाना क्षेत्र के सारोगारा पंचायत निवासी स्वर्गीय राजू हरिजन की पत्नी का कहना है कि उसका बेटा गोरंगों हरिजन, लगभग 09 माह से घर से कहीं गया था। इसके बाद परिजन से सपंर्क नहीं हुआ। इस पर परिजन चिंतित हो गए। उसके बारे में रिश्तेदारियों एवं उसके दोस्तों के यहां भी जानकारी की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। युवक के पता न लगने से परिजन परेशान हैं और उन्हें तरह तरह की आशंकाएं सता रही हैं। गोरंगों हरिजन की विधवा गरीब माँ इधर-उधर घूम कर बेटे की तलाश कर रही है एक ही बेटा कमाने के लायक था वो भी लापता हो गया विधवा माँ इतनी मजबूर हो गई है के लोगो से मांगकर अपना गुजर-बसर कर रही है और गुमशुदा बेटे का इंतज़ार कर रही है| ये गुमशुदा युवक कहीं मिले तो हमसे सम्पर्क करें, 6204661007