खबरें फटाफट-04-दिसंबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.नजरपुर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है शुद्ध पेयजल कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत नजरपुर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहां के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है। 2.बहिकोल हाट स्तिथ सड़क जर्जर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बहिकोल हाट स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से सड़क में आवागमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़़ता है स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क की जल्द से जल्द सड़क मरम्मति का कार्य किया जाए। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।