जिला पदाधिकारी, किशनगंज,, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बुडको, एलईओ एवं चारों नगर निकाय के साथ शहरी विकास की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई, बैठक में शहरी विकास के संबधित सभी नगर निकाय की योजनाओ , सौंदर्यीकरण ,नागरिक सुविधा उपलब्धता पर गहन समीक्षा की गई।