माननीय अध्यक्षा,जिला परिषद,किशनगंज,श्रीमती नुदरत महजबीं जी आज सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज में जिला पदाधिकारी महोदय श्री तुषार सिंगला जी की अध्यक्षता में किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र की विकासात्मक कार्य एवं शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने की निमित एक परिचर्चा बैठक में शामिल हुई। उक्त बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष, नगर परिषद के पार्षदगण, नागरिक एकता मंच के सदस्य एवं जिले के कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।