जिला पदाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला की अध्यक्षता नशामुक्त अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई, समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को विद्यालयों में प्रहरी क्लब सक्रिय करते हुए बच्चों को नशा मुक्ति केन्द्र के प्रति जागरूक करने का निदेश दिया गया, बैठक में सदस्य से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला अंतर्गत कतिपय कारखानों में काम कर रहे युवा नशे के आदी हो रहे है, जिलाधिकारी द्वारा ऐसे फैक्ट्रीयों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए।