बहादुरगजं प्रखंड अंतर्गत स्थित मोहम्मद नगर पंचायत में विधायक मोहम्मद अंजार नईमी ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से केलाबाड़ीके बारे में भी विधायक से चर्चा किया है साथी मुखिया गुड्डू आलम सरपंच सज्जाद आलम पंचायत के बारे में भी चर्चा की है कहीं समस्या लेकर