किशनगंज : ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत किशनगंज प्रखण्ड के PMGSY बरारो से लालबाड़ी वाया जन्मजय तक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें शामिल रहे पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण लोग। शिलान्यास होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर।