बहादुरगंज प्रखंड चिकाबाड़ी पंचायत वालों के लिए खुशखबर चुनीमाड़ी, कटहलबाड़ी से कुम्हारटोली एवं चिकाबाड़ी को जोड़ने वाली पुल का जल्द ही होगा निर्माण। बहादुरगंज विधायक मो. अंजार नईमी ने विधानसभा में इस पुल के लिये आवाज उठाई है विभाग द्वारा जानकारी दिया गया कि जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू होगा इस पुल के स्थानीय लोगों का कहना है पुल बन जाते हैं तो बहुत सुविधा होगा।