किशनगंज सदर अस्पताल में पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि माता पिता एवं परिजन शिशुओं की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें गुनगुने पानी से दो से तीन दिनों के अंतराल पर बंद जगह पर ही नहलायें। नहलाने के बाद थोड़ी देर धूप लगाएं। नर्म कपड़े से शरीर को अच्छी तरह पोछ कर दस से 15 मिनट तक मालिश करें। इससे शरीर की मांसपेशियां और जोड़ मजबूत होते हैं। शरीर का तापमान बना रहता है। नहाने के बाद बच्चों को खुला बदन नहीं रखें। मालिश नीचे से ऊपर की तरफ करे। ऐसा करने से खून के दौरे को दिल की तरफ ले जाने में मदद मिलती है। ध्यान रखें कि शिशु को तुरंत भोजन कराने के बाद मालिश बिलकुल नहीं हो इससे बच्चे को उल्टी की आशंका होती है।