किशनगंज के बहादुरगंज स्टेट हाइवे-99 मुख्य सड़क के समेशर हनुमान मंदिर के पास सड़क हादसा,ट्रक ने एक राह चलते बुजुर्ग को मारा ठोकर,मौके पर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत,मृतक व्यक्ति की पहचान तकिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद गणेश के रूप में हुआ है।