किशनगंज जिले के बहादुरगंज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्र का त्योहार मनाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडाल व भव्य प्रतिमा बनाया जाता है। वहीं नवरात्र को लेकर खरीददारी के लिए बाजारों में भी काफी चहल पहल बढ़ गई है।