किशनगंज जिले में जानवरों में अज्ञात बीमारी के प्रकोप से मौत का सिलसिला गंभीर रुप अख्तियार कर लिया है। जिसको लेकर पशुपालक परेशान हैं। ताजा मामला दिघलबैंक के तलवारबंधा का है। जहाँ पर दर्जनभर बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। वही कोचाधामन के कैरीबीरपुर पँचायत अंर्तगत कटहलबारी गांव का है। यहां पर भी 9 से 10 बकरियों की मौत हुई है। इसी तरह की सूचना दूसरे गावो से भी लगातार मिल रही है। जिला पशुपालन विभाग से मामले पर संज्ञान लेने की गुजारिश है।