नमस्कार साथियों आप सुन रहे हैं सीमांचल मोबाइल मैं बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सामुदायिक संवाददाता सुधा आचार्य जी हां साथियों आज बात करेंगे मोबाइल वानी पर चलाए जा रहा है कार्यक्रम पक्ष विपक्ष एवं बहस के मुद्दों पर इसी कड़ी में आज बात करेंगे ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 01 के सुलेखा से जी बताइये आपका नाम क्या है?2. सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त राशन देने पर आपका विचार क्या है?3.क्या आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा सरकार से मिलती है?4.आपको पक्ष विपक्ष कार्यक्रम कैसी लगी?