किशनगंज जिले में नशे की लत से बचने के लिए सदर थाना की पुलिस आम लोगों को जागरूक कर रही है। इसके तहत लोगों से नशे की लत से बचने व शराब के नशे से दूर रहने को लेकर शहर से लेकर गांव तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर सदर थाना की टीम शनिवार को सदर प्रखंड के आदिवासी टोला पहुंची।