पटना: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जनाब सलीम परवेज़ साहब से उनके कार्यालय में मिलकर छुटे हुए 2459+1श्रेणी एवं 339+2 श्रेणी के मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने हेतु मांग पत्र सौंपा।साथ ही मदरसों में रिक्त पड़े सीटों पर बहाली प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है। अध्यक्ष महोदय उचित पहल करने का भरोसा दिलाया।इस दौरान बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव सईद अंसारी साहब व परीक्षा नियंत्रक नूर इस्लाम साहब भी मौजूद रहे।