अदीब पशु मेडिकल हॉल टेढ़ागाछ:पीपल चौक धवेली पंचायत के सामने पूर्व मुखिया नजामउद्दीन काम्प्लेक्स टेढ़ागाछ किशनगंज में दिनांक: 24/09/2023 कल दिन के 10 बजे उद्घाटन समारोह है। आप सभी पशुपालक एवं सभी साथियों से आग्रह है उद्घाटन समारोह में शामिल हो। निवेदक:- सद्दाम किंग टेढ़ागाछी ग्राम:-लोधाबाड़ी। नोट. हमारे पास सभी प्रकार के पशु के रोगों का इलाज किया जाता है/साथ ही सभी पशुओं का दवाई भी उपलब्ध है। तो देरी न करें अवश्य उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले।