ठाकुरगंज नगर के वार्ड संख्या पांच स्थित रजिस्ट्री कार्यालय जाने वाली सड़क की बदतर स्थिति की खबर मोबाइल वाणी में मंगलवार (12 सितंबर) को रजिस्ट्री कार्यालय जाने में हो रही है भारी फजीहत शीर्षक से खबर चलाई गई थी।खबर चलाने के बाद नगर पंचायत हड़कत में आया और बुधवार से इस सड़क पर बेड मिशाली बिछाने का काम तत्काल शुरू कर दिया गया है।