खबरें फटाफट-07 सितम्बर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.शिक्षा के क्षेत्र में कुमारी गुड्डी ने जिले का बढ़ाया मान किशनगंज के सिंधिया हाई स्कूल की शिक्षिका कुमारी गुड्डी को दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति से शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला। 2.सदर अस्पताल में 34 के बदले 8 डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। किशनगंज जिले के सदर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित 34 पद स्वीकृत है, जिसके विरुद्ध सदर अस्पताल में शुरू से चिकित्सक की कमी है। कई चिकित्सक अवकाश में जाने के वजह से वर्तमान में मात्र आठ डॉक्टर द्वारा ओपीडी सेवा में तैनात है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।