नप बहादुरगंज अन्तर्गत झांसी रानी चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय को जोड़नेवाली थाना रोड की स्थिति बदहाल बनी हुई है जानकारी के अनुसार बहादुरगंज का थाना रोड प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित नगर कार्यालय, मनरेगा, कृषि, खाद्य, पशुपालन, थाना आदि प्रमुख सरकारी संस्था को जोड़ने के साथ -साथ प्लस टु रसल हाई स्कूल व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल को जोड़ती है विगत पांच वर्षों से उक्त पथ जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील होने से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी होती है।