कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत के 22 मृत लोगों के आश्रितों को कबीर अंत्योष्टि योजना की राशि का चेक दिया गया।बलिया पंचायत के मनरेगा भवन में पंचायत के विभिन्न वार्ड के 22 मृत लोगों को मुखिया महजमाल आरा व पंचायत सेवक मनोज कुमार काजी व वार्ड सदस्यो की उपस्थिति में चेक दिया गया।