टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत अनतर्गत वार्ड- 3,4,5 क्षेत्र में रतुआ नदी का पानी ईलाके में प्रवेश तेजी से कर रही है, कुछ देर पहले ही खेतों में पानी नही था एक घंटे के दौरान ही भर गया पानी और हो रहा है तेजी से बढ़ौतरी हो रही है।