बहादुरगंज -टेढ़ागाछ पथ की स्थिति कई स्थानों पर बदहाल बने रहने से रोड दुर्घटना का संकट खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज -टेढ़ागाछ पथ प्लासी से लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड वासियों को जिला मुख्यालय से जुड़ने का मुख्य मार्ग बन गया है।उक्त पथ होकर अमूमन सैकड़ों यात्री व मालवाहक वाहन की दैनिक आवाजाही होती है।ऐसे में उक्त पथ पर कई स्थानों पर रोड की स्थिति जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील होने से उक्त रोड पर आवागमन जानलेवा बन गया है। लोगों की मांग है कि सड़क का चौरीकरण हो।