किशनगंज जिले में बाल श्रम मुक्त बिहार अभियान के अंतर्गत श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में गठित धावा दल के द्वारा किशनगंज जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों व गैराज से बाल श्रम कर रहे 11 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। साथ ही बाल श्रम कराने के आरोप में संचालकों के विरूद्ध बाल श्रमिक प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।