टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वर्ड नंबर 04 स्थित खुरखुरिया गांव में विगत 04 अप्रैल को आगलगी की घटना में रंभा देवी का घर जला था। जिसमें तीन मवेशी आग में झुलस गई थी। जिसमें एक गाय की मौत आग में जलने से हो गयी थी। आगलगी की घटना के बाद अग्निपीड़िता ने टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी से मुआवजा की मांग करते हुए उनसे मदद की गुहार लगाई थी। ज्ञात हो कि अग्निपीड़ित परिवार को अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ अजय चौधरी के द्वारा सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई।