किशनगंज को जिला बने 33 साल हो गए। इस दौरान जिला में कई बदलाव हुए। सड़क, परिवहन से लेकर बाजार का स्वरुप बदल गया। कई माल व शो रुम खुल गए।जिले की आबादी बढ़कर 22 लाख से अधिक हो गयी। दो फ्लाई ओवर का निर्माण हो गया। शहर के बीच से एन एच 27 तो एक अन्य एन एच 327 ई गुजर रही है। एक नये एन एच के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है तो नये एक्सप्रेस वे भी प्रक्रियाधीन है। इतने बदलाव के बावजूद 3 किमी में सिमटे इस शहर के बाजार में पार्किंग का नहीं होना लोगों को बहुत टीस दे रहा है।