बच्चे के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मां का दूध (स्तनपान) बहुत ही जरूरी होता है। मां के दूध में शिशु के आवश्यकतानुसार पानी होता, इसलिए छह माह तक के बच्चे को ऊपर से पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा स्तनपान बच्चे में भावनात्मक लगाव पैदा करने के साथ ही सुरक्षा का बोध भी कराता है। बच्चे की मुस्कान बनाए रखने के लिए छह माह तक केवल मां का दूध (स्तनपान) पिलाना चाहिए