आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी सिंघीमारी के जवानों ने सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूली बच्चों को सीमा चौकी का भ्रमण कराया।इस दौरान जवानों द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघीमारी के 50 छात्र-छात्राओं को भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कराया गया।भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं में इस बात की जिज्ञासा देखी गई कि किस प्रकार हमारे जवान सीमा पर तैनात रहकर देश सेवा का कार्य करते हैं।