टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत स्थित बलुआ पावर सब स्टेशन के कंट्रोल रुम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना हो गई । जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई । शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली उपकरण तेज आग में जल गया। आनन-फानन मे बिजली कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग की घटना होते ही बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई जिससे बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।