टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत के सुहिया स्थित गोरिया धार पर वर्षों से पुल निर्माण की मांग हो रही है। लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है जिससे ग्रामीणों को चचरी पुल से आवागमन की मजबूरी ंहोती है। गोरिया धार पर पुल नहीं रहने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से सुधि लेने की मांग की है।