टेढ़ागाछ चैनपुर से बिहार महादलित टोला जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य महीनों से रुका हुआ है। निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। ज्ञात हो कि इस सड़क के शुरुआत में मिट्टीकरण के दौरान किसानों के खेतों से मिट्टी खनन कर धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया फिर गेहूं के फसलों को भी नुकसान पहुंचाकर खेतों से सड़क के लिए मिट्टी खनन कर ली गयी। फिर भी सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर नहीं है। सड़क निर्माण में शिथिलता बरतने से किसानों को बार-बार नुकसान सहना पड़ रहा है।