टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के डुमरिया गांव वार्ड नंबर 5 के 30 परिवारों का घर विगत वर्ष कनकई नदी में कट कर विलीन हो गया था। पीड़ित परिवारों ने बताया कि अंचलाधिकारी टेढ़ागाछ द्वारा पीड़ित परिवारों को तब प्लास्टिक दिया गया था फिर कोई सहायता नहीं मिली। पीड़ित परिवार डोम सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं।