टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय बंद रहने से मवेशी पलकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। हवाकोल पंचायत के खुरखुरिया गांव में अचानक घर में आग लगने से एक मवेशी की मौत हो गयी और दो मवेशी आग में झुलसकर बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसका इलाज कराने को लेकर ग्रामीणों ने टेढ़ागाछ मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क करने पहुंचे तो मवेशी अस्पताल में ताला लटका हुआ था। दोपहर में लगभग 12 बजे के बाद भी अस्पताल नहीं खुला तो निराश पशुपालक घर लौट गए। इधर और भी कई ग्रामीण क्षेत्र से लोग मवेशी हॉस्पिटल आए लेकिन गेट में ताला लगा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि यह आए दिन की बात है। प्रशासन को इसपर संज्ञान लेना चाहिए।