टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 5 खटियाटोली आदिवासी टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां 20 परिवारों का घर है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं से आदिवासी समाज के लोग वंचित हैं। बताते चलें कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी कोसों दूर हैं यहां के लोग, खासकर छोटे-छोटे बच्चों के लिए शिक्षा के लिए स्कूल भी नहीं है । इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र एवं मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना का पानी टंकी सेट नहीं लगाया गया है।स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से मूल भूत सुविधा की मांग की है।