टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 पंचायत में से दो पंचायत सरकार भवन विगत वर्ष 2012 में ही कालपीर एवं चिल्हनियां पंचायत को हैंड ओवर के बावजूद भी ताला लटका हुआ है। जहां पंचायत के लोगों को मिनी ब्लॉक के माध्यम से पंचायत में ही जाति, निवास, आय एवं जमीन संबंधी छोटे-मोटे कार्य पंचायत भवन में ही होना था, लेकिन जब से बनकर तैयार हुआ है। आज तक चिल्हनियां पंचायत सरकार भवन का ताला नहीं खुला है।यह पंचायत सरकार भवन सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन को मिनी ब्लॉक के रूप में कार्य में लाया जाए।